जयपुर। केंद्र सरकार आम बजट की तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए आज सचिवालय में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट परामर्श समिति की बैठक हुई। इसमें फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल और यूथ विंग के संयुक्त सचिव सीए विजय अग्रवाल शामिल हुए। फोर्टी की ओर से जीएसटी, इनकम टैक्स, इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए बजट सुझाव सौंपे गए।
जीएसटी के लिए सुझाव- इनमें जीएसटी की विसंगतियों को दूर कर जीएसटी के लिए टर्नओवर लिमिट को बढ़ाने और विवादित मामलों में फास्ट-ट्रैक मैकेनिज्म की मांग की गई। इनकम टैक्स के लिए सुझाव- आयकर छूट की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए।
- एमएसएमई में रजिस्टर्ड कॉर्पोरेट्स के लिए स्पेशल टैक्स रेट होनी चाहिए।
- स्टार्टअप को आयकर में विशेष लाभ दिया जाए।
उद्योगों के लिए सुझाव-
-ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाए।
- निर्यात को प्रोत्साहित किया जाए।
- स्किल्ड लेबर की कमी को दूर करने के लिए स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाए।
- स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट्स को प्रोत्साहन मिले।
- एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम शुरू की जाए।
- स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाए।