जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानो में नकबजनी की वारदात करने वालों सहित दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाशों से लाखों रुपए कीमत का सामान बरामद किया है और वहीं वाहन चोरों से पुलिस ने दो चोरी की बाइक भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले आरोपित सूरज जोशी उर्फ बादशाह व सोहन सिंह गुर्जर को लाखों रुपए के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया। दोनों बदमाश नशे के आदी हैं। पहले भी चोरी की वारदात में गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं देशराज मीना उर्फ लेखराज और करण सिंह मीना को गिरफ्तार किया है।
दोनों ही आरोपी बालाघाट जिला गंगापुर सिटी के रहने वाले है। पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाशों से लाखों रुपए कीमत का सामान बरामद किया है और वहीं वाहन चोरों से पुलिस ने दो चोरी की बाइक भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।