जयपुर। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में छोटे दादा गुरुदेव रसिक माधुरी शरण जी महाराज के 126 वें जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में 8 से 15 दिसंबर तक अखण्ड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में रविवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे और हरिनाम संकीर्तन किया ।
सरस परिकर के प्रवक्तर प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सप्त दिवसीय हरि नाम संकीर्तन में वैष्णव परिकर सामूहिक रूप अलग-अलग समय पर भाव संकीर्तन करेंगे। रविवार दोपहर बारह से शाम पांच बजे तक महिला मंडल की ओर से हरि कीर्तन किया गया। बधाई महोत्सव का मुख्य आयोजन सोमवार 16 दिसंबर को बड़े भव्य रूप से किया जाएगा।