जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में मैरिज गार्डन के बाहर पार्किग में खड़ी कार का शीशा तोड़ अज्ञात नकबजन लाखों रुपयों की कीमत के गहनों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी आधे घंटे बाद चली । जिसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात नकबजनों की तलाश शुरु कर दी है।
हेड कॉन्स्टेबल मुरलीधर ने बताया कि 26 नवंबर को केशव विहार धावास निवासी राहुल रठाडिया (27) का अलंकार कॉलेज के पास जलसा पैराडाइज में उनकी शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक बैग में सोने का हार,सोने के झूमके,चांदी की तगड़ी व अन्य कई सोने-चांदी के आभुषण रखे हुए थे। राहुल ने मेहमानों से बाचीत करते हुए बैग कार की डिग्गी में रख दिया और कार को मैरिज गार्डन के बाहर पार्किग में खड़्री कर दी और गार्डन के अंदर चला गया।
इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने कार का पीछे का शीशा तोड़ कर गहनों से भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने मैरिज गार्डन और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात नकबजनों की तलाश शुरु कर दी है।