जयपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट पर प्रदेा कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस समिट का आयोजन किसी दल या व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि राजस्थान के करोडो लोगों के भविष्य के लिए किया जा रहा है। ऐसे आयोजन पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के नेताओं को अपनी मंशा साफ बतानी चाहिए कि वे राजस्थान का विकास चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि समिट पर डोटासरा का कहना कि एमओयू कागजो तक सीमित नहीं रहने चाहिए, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को जाहिर कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पांच साल कुर्सी बचाने का खेल चलता रहा और अंतिम वर्ष चुनाव को देखते हुए इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया। इसमें सही मायनों में एमओयू कागजों मे ही किए गए। अगर डोटासरा अपनी बात पर कायम है तो कांग्रेस शासन मे हुए एमओयू के क्रियान्वयन की जानकारी सार्वजनिक करें।
भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने कांग्रेस नेताओं को आडे हाथ लेते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश के लिए इतना बडा आयोजन किया जा रहा है लेकिन अब तक किसी भी कांग्रेस नेता ने प्रदेश के विकास के लिए साथ आने की पहल नहीं की है। इससे कांग्रेस नेताओं की मन:स्थिति का पता चल रहा है।
राज्य में रोजगार के नए द्वार खोलने के लिए आयोजित हो रही इस समिट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिन रात एक कर दिया लेकिन कांग्रेस नेता इस समिट पर ही अंगुली उठा रहे है। कांग्रेस की इन नीतियों और जनविरोधी रवैये के कारण ही जनाधार समाप्त हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को चुनौती देते हुए कहा कि इस समिट के एमओयू धरातल पर भी उतरेंगे और विकास का काम भी तेजी होगा।