जयपुर। शहर में चोर लगाकर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चैलेंज कर रहे है। जहां चोर सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। जनता कॉलोनी आदर्श नगर निवासी विष्णु कुमार लक्ष्यकार ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ 7 दिसम्बर को गांव गया था।
पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी व बक्सों से नकदी व जेवरात ले गए। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।
चोर मकान से एक जोड़ी चांदी की पायजेब, बिछिया तीन जोड़ी, चांदी की चूंडिया दो जोडी, चांदी के दो लॉकेट, 650 ग्राम चांदी के खुगाली, 10 हजार रुपए, चांदी की बादरवाल, ब्रास के जेवरात, स्टोन सहित अन्य सामान ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार होकर पहुंचे दो चोर, नकदी-जेवरात लेकर फरार
विद्याधर नगर थाना इलाके में चोर एक सूने मकान को निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी ले गए। चोर बाइक पर सवार होकर पहुंचे और गेट फांदकर अंदर घुसे। पुलिस के अनुसार जगदम्बा कॉलोनी नया खेड़ा अम्बाबाड़ी निवासी प्रेमचंद अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से दो चोर 9 दिसम्बर की अलसुबह बाइक लेकर मकान पर पहुंचे।
चोर गेट को फांदकर अंदर घुसे और अंदर के दरवाजों ताले तोड़कर अलमारी से नकदी व जेवरात ले गए। यह पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। घटना का पता उसे वापस लौटने पर लगा। वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।