जयपुर। एसएमएस अस्पताल थाना इलाके में स्थित जेडीए का निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आईपीडी टावर में चोरी हो गई। चोर बेसमेंट से 143 बंडल वायर के ले गए। घटना के सम्बंध में प्रोजेक्ट मैनेजर ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार श्यामपुरा मंडवा झुंझुनूं निवासी महेश पूनिया ने मामला दर्ज करवाया कि आईपीडी टावर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आईपीडी टावर के बेसमेंट से चोर दो अलग-अलग कंपनियों के 143 बंडल वायर ले गए।
इसमें 1.5 एमएम के 28, 2.5 एमएम के 26 और 4 एमएम के 89 बंडल शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।