जयपुर। पानी की पाइप लाइन डालने के लिए चल रही खुदाई के दौरान गुरुवार दोपहर में जेसीबी से गैस पाइप लाइन टूट गई। गैस के लीकेज से मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी गैस कम्पनी को दी। सूचना पर अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गैस की लीकेज को बंद किया। तब जाकर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। घटना करधनी थाना इलाके में शेखावत मार्ग की है।
पुलिस के अनुसार कालवाड़ रोड शेखावत मार्ग पर पीने के पानी के लिए पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। खुदाई करने के दौरान वहां से गुजर रही टोरंटों कम्पनी की गैंस लाइन में छेद हो गया। इससे गैस का लीकेज शुरू हो गया। गैस का लीकेज देखकर वहां पर मौजूद कर्मचारी जान बचाकर दूर भाग निकले।
गैस की लीकेज देखकर स्थानीय लोग भी जमा हो गए। गैस लीकेज की सूचना से आसपास की कॉलोनियों में दहशत सी फैल गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टोरंटो कम्पनी को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर कम्पनी अधिकारियों ने लीकेज को बंद किया, तब जाकर स्थानीय लोगों ने राहत ली।