जयपुर। भाजपा सरकार की 15 दिसंबर को पहली वर्षगांठ पर आयोजित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविरो की कड़ी मे सीकर रोड जयपुर में भाजपा परिवार एवं विश्व नीड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे आईएमएस ब्लड बैंक,सीकेएस हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। संयोग से इसी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिवस भी है।
शिविर में मुख्य संयोजक डॉ सुनील धायल, महेंद्र खाटूश्याम, कमलेश तिवाड़ी,रश्मि त्रिवेदी,दिलीप फ़ोगावत,पीयूष यादव,अमित वशिष्ठ,सुभाष दून,सुमेर सिंह शेखावत, पार्षद नरेंद्र शेखावत, डॉ मीनाक्षी शर्मा,दिनेश कांवट,सुरेश जांगिड़,राधेश्याम शर्मा, दीपमाला शर्मा एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता, टीम दियाकुमारी है । मुख्य अतिथि भाजपा मंत्रिमंडल के उप मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण, विधायक रहेंगे। रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए कवि गजेंद्र कविया, सोशल मीडिया स्टार अर्चना विजयवर्गीय,अभी गोदारा,राहुल चौधरी, कजोड़,ममता चौधरी आदि रहेंगे।