जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से चोरी की 15 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर बाकू उर्फ बाबू बंजारा, विक्की यादव एवं सायल पठान उर्फ सोहेल को मंगलम सिटी कालवाड रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई कुल 15 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बाकू उर्फ बाबू बंजारा एवं विक्की यादव पूर्व से वाहन चोरी एवं नकबजनी में अपराधी है। पुलिस आरोपियों से चोरी और नकबजनी के मामलों में गहनता से पूछताछ कर रही है।