जयपुर। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की विभिन्न पूरक व ड्यू परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दो पारियों में होने वाली परीक्षाओं में शास्त्री के प्रथम से छठे सेमेस्टर के परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने शुक्रवार को परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियों की लिए बैठक की। परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन किया गया है।