जयपुर। गुप्त वृंदावन धाम में 16वें वार्षिक हेरिटेज फेस्ट का आयोजन किया गया, यह हेरिटेज फेस्ट श्रील प्रभुपाद की शिक्षाओं और उनकी पुस्तकों पर आधारित था, जिनके माध्यम से स्कूली बच्चों को वैदिक परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया।
गुप्त वृंदावन धाम के हेरिटेज फेस्ट में जयपुर के 3000 से अधिक बच्चों ने 16 विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया, जिसमें पेंटिंग, हैंडराइटिंग, श्री राधा कृष्ण श्रृंगार, निबंध लेखन जैसे रचनात्मक कार्यक्रम शामिल थे।
बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस फेस्ट का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार, 15 दिसंबर 2024 को शाम 3:00 बजे गुप्त वृंदावन धाम के वृंदावन गार्डन में किया जाएगा| इस भव्य समारोह में 300 से अधिक विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।
गुप्त वृंदावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने हेरिटेज फेस्ट टीम के सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।