जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एसओजी की टीम आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। एडीजी एसओजी वी के सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपित विमला बिश्नोई और लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित विमला बिश्नोई महिला सुपरवाइजर और लोकेश शर्मा सरकारी टीचर है। एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को ड्यूटी के दौरान दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपित पेपर लीक करने और पेपर पढ़ने के लिए कैंडिडेट मुहैया कराते थे। एसओजी की टीम में दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 17 दिसंबर तक रिमांड लिया है।
- Advertisement -