December 24, 2024, 6:45 am
spot_imgspot_img

मुख्यमंत्री ने चारे की 51 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर 51 गौशालाओं के लिए करेंगे रवाना

जयपुर। राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल के 57 वें जन्मदिवस पर रविवार को अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता व हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता की अगुवाई में कल्प वृक्षारोपण से गौ आधारित जैविक हरित प्रदेश के लिए संदेश भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री के द्वारा गौ सेवा के प्रकल्प के अंतर्गत हरे चारे की 51 गाड़ियों को 51 गौशालाओं के लिए केशरिया झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इस अवसर पर जयपुर शहर के समीपवर्ती गौशालाओं की मदद के प्रकल्प के मद्देनज़र हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिसमें बाबा भैरु भठोड गौशाला-विराटनगर, बाबा भोमिआ गौशाला समिति – पावटा, बाबा मंगलदास नंदीशाला समिति-बस्सी, बंसी गोपाल गौशाला-बस्सी, द्वारकाधीश गौ सेवा समिति-फागी, श्री श्याम गौरक्षा सेवा समिति-झोटवाड़ा, गो पुनर्वास केंद्र-हिंगोनिआ, गोपाल गोशाला बघवास-बस्सी, गोपाल गौशाला प्रबंध समिति-साम्भर लेक, गोशाला सेवा समिति-बेगस, गोशाला सेवा समिति-बोबास, गोशाला सेवा समिति-रामकुई पचर-झोटवाड़ा, गौशाला सेवा समिति-हिंगोनिआडूगरी, गुफा वाले संत बाबा गौशाला समिति-झोटवाड़ा, जगदम्बा गौसेवा समिति रोटेवारा-फागी, ओमशिव गौशाला-साम्भर लेक, पंच हनुमान गोशाला ट्रस्ट – जयसिंहपुरा, श्री बाग वाले बालाजी गौशाला समिति-रेनवाल, श्री कृष्ण गोपाल गौशाला – मनोहर वाटिका, श्री कृष्ण गोपाल गौशाला समिति-भेसलाना, श्री संत परमसुखदास जी महाराज आश्रम गौशाला-झोटवाड़ा, श्री श्याम भूतनाथ गौसेवा समिति-शाहपुरा, श्री श्याम गौ सेवा संस्थान-कलख, श्री बालाजी की कुई बलराम आश्रम ट्रस्ट-बस्सी, श्री बालाजी गौसेवा संस्थान-झोटवाड़ा, श्री बालाजी गौशाला सेवा समिति-लुनिआवास,श्री भैरुजी महाराज गौसेवा समिति-सांगानेर, श्री दादू पालिका भैराणा धाम गौशाला समिति-दूदू आदि गौशालाओं को मुख्यमंत्री के कर कमलों से हरा चारा वितरित किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles