जयपुर। “हम लायेंगे खुशियां” अभियान के अंतर्गत एनएवी इंडिया की ओर से वीआईटी रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में करीब दो लाख की लागत से जीर्णोद्धार कार्य संपन्न करवाया गया। इस दौरान बाथरूम के ऊपर का टीन शेड और भवन का रंग रोगन कार्य कराया गया एवं वाटर कूलर, झूले, स्टेशनरी आदि स्कूल को भेंट किए गए। स्कूल प्रबंधन एवं रहवासियों द्वारा एक कार्यक्रम के साथ भेंटकर्ताओ का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
एनएवी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमित विजय के निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ। विजय ने बताया कि नियमित रूप से इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते है। उनकी टीम से विशाखा, प्रतीक, अक्षिमा, ऋषभ, संध्या, प्रियंका, स्वाति , निखिल, हितेश, मृगांक, नरेश, नीतीश, हिना, उत्सव, अंकित, उत्कर्ष , माधवी, ट्विंकल, प्रणाम, लविश, आयुष, पूजा, अक्षय, उमंग, यामिनी ने कार्यक्रम में शिरकत की। अतिथियों का सम्मान एडवोकेट अर्चना झा जितेंद्र, भगवान समेत अन्य लोगों ने किया।