जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 16 तथा 17 दिसम्बर की सुबह ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की अति आवश्यक बैठक ली जायेगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड जयपुर पर 16 तथा 17 दिसम्बर को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा कर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जायेंगे।