जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में दो बाइकों के बीच भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक उमेश पालीवाल के बेटे पुनीत की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की। दुर्घटना की जांच सड़क दुर्घटना इकाई पूर्व की टीम कर रही हैं। पीड़ित पुनीत पालीवाल निवासी सी 112 सेठी कॉलोनी आदर्श नगर ने मामला दर्ज करवाया कि 8 दिसम्बर रविवार को सुबह उनके पिता उमेश पालीवाल गोविंद देव जी के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे।
दर्शन कर घर वापस लौटने के दौरान भूरिया की प्याऊ के नजदीक गलत दिशा के आ रही बाइक ने उमेश पालीवाल की बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद उमेश पालीवाल सड़क पर गिरे और लहूलुहान हो गए। जिसे देख कर बाइक सवार व्यक्ति मौके से भाग निकला। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुनीत पिता को घायल अवस्था में एसएमएस ट्रॉमा सेंटर लेकर गया ,जहां उपचार शुरू किया।
लेकिन दोपहर करीब 1.50 बजे उमेश पालीवाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे पुनीत की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया हैं।