December 23, 2024, 9:06 am
spot_imgspot_img

पुलिस बेड़े में शामिल हुए नए वाहन, अब और अच्छे से कर पाएगी पुलिस काम

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को अमर जवान ज्योति, जनपथ पर राज्य सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर पुलिस बेड़े में कई गाड़ियां शामिल की। जनपथ पर इसे लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान एसीएस होम आनंद कुमार , डीजीपी राजस्थान यूआर साहू पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्नरेट के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने कार्यक्रम में 25 पुलिस पेट्रोलिंग वाहन, 22 पुलिस इंटरसेप्टर, 750 मोटर साइकिल का वितरण, 101 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत की गई। इस दौरान बाइक पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की यूनिफॉर्म पहने महिला पुलिसकर्मी दिखाई दी।

प्रदेश में 250 टीम रहेगी तैनात,ब्लू यूनिफॉर्म, काले रंग की स्कूटी होगी पहचान

कालिका यूनिट यूनिफॉर्म में काली स्कूटी पर महिलाओं की ये टीम स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात रहेंगी। पूरे राज्य में पहले चरण में 250 की टीम तैनात होगी। इसके अगले चरण में आंकड़ा बढ़ा कर 500 किया जाएगा।

हर यूनिट में 4-4 महिला कॉन्स्टेबल होंगी। जो 2 पारियों में काम करेंगी। रेंज और कमिश्नरेट में पुलिस की कालिका टीम का गठन हो चुका है। इस टीम में उन महिलाओं को लिया गया है जो स्कूटी चलाना जानती हों और जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। जो महिलाएं सेल्फ डिफेंस में एक्सपर्ट हो और शारीरिक दृष्टि से भी मजबूत हो।

यह टीमें स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज, बाजार , सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी। इन स्थानों पर बच्चों को महिलाओं के साथ होने वाली छींटाकशी चैन स्नैचिंग जैसे अपराधों को रोकने का काम करेगी। कालिका पेट्रोलियम टीम की एक अलग से स्पेशल ड्रेस बनाई गई है यह यूनिफॉर्म ब्लू कलर की होगी जिस पर कालिका का मोनोग्राम लगा होगा। शर्ट के पीछे भी नियॉन कलर से कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम होगा।

इस टीम के लिए स्पेशल टोपी भी बनाई गई है। इसके पर भी कालिका का मोनोग्राम होगा।इस टीम की यूनिफॉर्म नीले रंग की होगी लेकिन इनकी स्कूटी काले रंग के और हेलमेट भी काले रंग का होगा हेलमेट और स्कूटी पर भी काली का पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम लगा होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles