जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने किन्नर का भेष बदल कर वाहन चालकों से लूट की वारदात करने वाले एक युवक और एक किन्नर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों ने 200 फीट बाइपास पर जबरन ट्रक में प्रवेश किया और चालक के साथ मारपीट कर उस के 40 हजार रुपए लूट लिए थे। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए थे। इस पर ड्राइवर की ओर से करणी विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर को पीड़ित महेन्द्र सौदिया पुत्र सुरज सिंह निवासी गांव भुकनी तहसील ब्यावरा थाना सुतालिया जिला राजगढ (मध्य प्रदेश) के साथ 200 फिट बाईपास पर दो किन्नरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। महेन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित एमपी से प्लाईवुड लेकर जयपुर आया था यहां उसे किराये के 41,600 रुपए मिले।
इस पैसे को दोनों किन्नर ने लूट लिया। जिस के बाद दोनों चालक का मोबाइल,पर्स भी छीन लिया और धमकी देकर गए की किसी को बताया तो वह उस के साथ दोबारा मारपीट करेंगे। एफआईआर दर्ज होने पर थाना करणी विहार की टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दिया।
जिस पर पुलसि ने अशोक उर्फ अन्नु सैनी (24) पुत्र लालाराम सैनी जाति सैनी निवासी गांव रेनवाल पालड़ी मोड थाना सांगानेर जिला जयपुर हाल शीश राम गुर्जर का मकान जेडीए कॉलोनी ए- ब्लॉक गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती और पूजा (25) निवासी रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण हाल किरायेदार शीशराम गुर्जर का मकान जेडीए कॉलोनी ए- ब्लॉक गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती को डिटेन कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात करना कबूल किया। जिस पर आरोपियों के घर में सर्च के दौरान पुलिस को उनके पास से 40हजार रुपए नगद मिल गए।
वारदात करने का तरीका
गिरफ्तार आरोपी अशोक सैनी लड़कियों के पकड़े पहन कर किन्नर पूजा के साथ मिल कर हाईवे पर ट्रक और वाहन चालकों को रोक कर उनके साथ संबंध बनाने का लालच देते है। जो लोग इन के जाल में फंस जाता हैं उसे ये लोग मारपीट कर लूट लेते है। लोग लाज शर्म के कारण पुलिस को घटना की जानकारी नहीं देते। जिस का यह लोग फायदा उठाते है। करणी विहार थाने के ठीक सामने 200फीट बाइपास पर ये लोग इसी तरह से लोगों के साथ वारदात करते है।