जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महंगी साइकिल चुराने वाले एक शातिर चोर दीपक जाटव सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार कृष्ण को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दस चोरी की महंगी साइकिल भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महंगी साइकिल चुराने वाले एक शातिर चोर दीपक जाटव सहित चोरी का माल खरीदने वाले खरीदार कबाडी कृष्ण को गिरफ्तार किया है।
दोनो ही आरोपी झालाना डूंगरी के रहने वाले है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित कृष्ण नशा करने का आदि है जो रेकी कर मकानों के बाहर खडी महंगी साइकिल को चुरा कर कबाडी कृष्ण को बेच देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।