जयपुर। बेगस में फतेहपुरा स्थित गृह रक्षा के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त आरक्षी, आरक्षी ड्रममैन, आरक्षी बिगुलर एवं आरक्षी वाहन चालकों का दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। समारोह मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी रहे।
इस अवसर पर खराड़ी ने कहा कि सरकार वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखकर गृह रक्षा संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। विभाग के 7 कार्यालयों के निर्माण के लिए शीघ्र ही बजट आवंटन का प्रयास किया जा रहा है। विभाग में 4 उप समादेष्टा, 84 प्लाटून कमाण्डर एवं 149 आरक्षियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी। दो अतिरिक्त सीमा गृह रक्षा बटालियन के गठन के भी प्रयास किए जा रहे है।
महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण ने इस दौरान कहा कि विभाग में लगभग 20 वर्षों से भी अधिक समय के उपरांत दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें 88 पुरूष एवं 25 महिला आरक्षी, आरक्षी वाहन चालक सम्मिलित हुए है। इनका प्रशिक्षण पुलिस ट्रेनिंग स्कूल अलवर में 16 सप्ताह, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में 96 दिवस तथा फील्ड ट्रैनिंग के लिए शहरी एवं सीमा गृह रक्षा दल में 1-1 माह के लिए संपन्न हुआ है। अप्रेल से नवंबर तक स्वयंसेवकों के नियोजन में 1836 की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर गृह रक्षा विभाग के उप समादेष्टा रामजीलाल जाट एवं मानद कंपनी कमाण्डर मोहन सिंह चौहान को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा पदक एवं स्क्रॉल प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षी वाहन चालकों में रामस्वरूप गढ़वाल को आलराउण्डर एवं इनडोर में प्रथम तथा नन्दा राम जाट को आउटडोर में प्रथम तथा आरक्षियों में रजनीश कुमार को आलराउण्डर एवं इन्डोर में प्रथम तथा सता राम को आउटडोर में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र मय ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के शुरुआत में नवनियुक्त आरक्षियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तथा विभागीय ध्वज के साक्ष्य में शपथ ग्रहण की। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर आरक्षी ममता चौधरी ने किया। कार्यक्रम में महानिदेशक राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो हेमन्त प्रियदर्शी, विशिष्ट शासन सचिव गृह अनुप्रेरणा कुंतल एवं गृह रक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आरक्षियों के परिवारजन, स्वयंसेवक तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अतिथि शामिल हुए।