December 21, 2024, 3:26 am
spot_imgspot_img

ब्लू पेबल ने 24वें सीआईआई डिज़ाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में गोल्ड जीता

मुंबई। स्पेशियल डिज़ाइन में लीडर, ब्लू पेबल ने प्रतिष्ठित 24वें सीआईआई डिज़ाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में स्पेशियल डिज़ाइन केटेगरी में गोल्ड अवार्ड जीता। यह पुरस्कार भारत सरकार के शीर्ष उद्योग संगठन, कनफ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री, और वर्ल्ड डिज़ाइन ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से बैंगलोर में आयोजित किया गया था।

इस पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में डिज़ाइन में उत्कृष्ट काम को सम्मानित किया जाता है। ब्लू पेबल को यह प्रतिष्ठित सम्मान चेन्नई स्थित बैंक ऑफ अमेरिका ऑफिस के लिए अपने अद्वितीय कार्य के लिए मिला। इस प्रोजेक्ट में सांस्कृतिक तत्वों को इनोवेटिव स्पेशियल डिज़ाइन और डिजिटल वॉल्स के साथ संयोजित किया गया है, जिससे यह वर्कप्लेस न केवल फंक्शनल और प्रेरणादायक बनता है।

इस वर्ष, सीआईआई डिज़ाइन एक्सीलेंस अवार्ड्स में 300 एंट्रीज प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल 50 प्रोजैक्ट्स को विभिन्न कैटेगोरीज़ में अवार्ड मिला। स्पेशियल डिज़ाइन केटेगरी में ब्लू पेबल की जीत कंपनी की मॉडर्न वर्कप्लेस को नए सिरे से परिभाषित करने की विशेषज्ञता का प्रमाण है।

ब्लू पेबल के एमडी और चेयरमैन, नलिन गगरानी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “स्पेशियल डिज़ाइन केटेगरी में गोल्ड अवार्ड जीतना हमारी पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि हमारी टीम के निरंतर प्रयासों, हमारे स्टेकहोल्डर्स के विश्वास, और उन सभी के अटूट समर्थन के बिना संभव नहीं थी, जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया। यह अवार्ड हमें डिज़ाइन एक्सीलेंस को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

यह पुरस्कार ब्लू पेबल की क्रिएटिविटी और इनोवेशन का उपयोग करके भविष्य के वर्कप्लेस को शेप देने और स्पेशियल डिज़ाइन में नए मानदंड स्थापित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles