जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए एक और सरकारी कर्मचारी ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती परीक्षा 2016 में डमी अभ्यर्थी बैठने वाले आरोपित गोपाल ढाका को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती परीक्षा 2016 में बैठे डमी अभ्यर्थी गोपाल ढाका निवासी धोरीमना जिला बाड़मेर को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सैकण्ड ग्रेड अध्यापक की नौकरी कर रहा था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने बताया कि लादूराम निवासी धोरीमना जिला बाड़मेर में ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती वर्ष 2016 में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने ऑनलाइन आवेदन में अपने फोटो की जगह दूसरे व्यक्ति गोपाल निवासी धोरीमना जिला बाड़मेर हाल द्वितीय ग्रेड शिक्षक जिला जोधपुर को अपनी जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठा कर अपनी परीक्षा दिलाई और फर्जी तरीके से ग्राम सेवक की नौकरी प्राप्त की है।
एसओजी ने जांच के दौरान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर से अभ्यर्थी लाडूराम विश्नोई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एवं प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र मंगवाया एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति धोरीमन्ना बाड़मेर से ग्राम विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई के सर्विस रिकॉर्ड की प्रमाणित फोटो प्रति मंगवाई। जिसमें जांच के दौरान पाया कि बोर्ड से प्राप्त प्रवेश पत्र एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र की फोटो एवं हस्ताक्षर पंचायत समिति धोरीमन्ना में ग्राम सेवक पद पर कार्यरत लाडूराम विश्नोई के फोटो एवं हस्ताक्षर मिलान नहीं करते है।
इस प्रकार लाडूराम विश्नोई ने इस परीक्षा के आवेदन पत्र एवं प्रोविजनल प्रवेश पत्र पर अपनी जगह किसी अन्य डमी अभ्यर्थी की फोटो एवं कूटरचित हस्ताक्षर प्रयोग कर अपनी जगह अन्य डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठा कर ग्राम सेवक की नौकरी प्राप्त की है। इस पर गोपाल ढाका को गिरफ्तार किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश कर 28 दिसम्बर तक पूछताछ के लिए पीसी रिमांड लिया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी और किन-किन परीक्षाओं में डमी के रूप में बैठा है, इस सम्बन्ध में भी पूछताछ की जाएगी।