जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में तीसरी मंजिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेफ्टी जाली नहीं लगी होने के कारण काम करते समय पैर फिसलने से नीचे आ गिरी। पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लापरवाही के चलते महिला की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि हादसे में गोकुल विहार बुद्धसिंहपुरा सांगानेर निवासी मूली देवी (45) पत्नी पप्पूलाल की मौत हो गई। वह सीतापुरा रीको एरिया में मजदूरी के लिए गई थी। जो बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर काम कर रही थी और काम करते समय पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी। ठेकेदार ने साथी मजदूरों के साथ मिलकर गंभीर घायल हालत में मूली देवी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान मूली देवी की मौत हो गई।
मेडिकल सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे दीपक महावर का कहना है कि मकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही के चलते मां की मौत हुई है। कामकाज के दौरान साइड पर सेफ्टी जाली नहीं लगा रखी थी। दीपक ने लापरवाही के चलते मां की मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।