December 23, 2024, 3:16 am
spot_imgspot_img

आग के शोलों पर बसी है ये कॉलोनी, आपसी मिलीभगत के चलते मिलती है कंपनी से एनओसी

जयपुर। भांकरोटा इलाके में यू टर्न लेते हुए एलपीजी गैस टैंकर और ट्रक में जोरदार भीड़ंत के बाद आग के विकराल रुप को देखते हुए आईओसी अग्निकांड और शास्त्री नगर पैट्रोल पंप अग्निकांड़ सहित कई बड़े हादसों की यादे ताजा हो गई। लेकिन गनीमत रही हादसा बड़ा होने से पहले ही अग्निशमन विभाग ने इसे कंट्रोल में कर लिया। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने आवासीय कॉलोनी मे ही पैट्रोल पंप खोलने की मजूंरी दे दी। जिसे देखकर ऐसा लगता है की प्रशासन भी कोई बड़ा होने का इंतजार कर रहा है।

13 अक्टूबर 2008 सुभाष कॉलोनी, शास्त्री नगर पैट्रोल पंप

आवासीय कॉलोनी शास्त्री नगर के सुभाष कॉलोनी में 13 अक्टूबर 2008 को शहीद जगदीश प्रसाद पेट्रोल पंप पर गैंस खाली करते समय अचानक से आग लग गई। जिसमें तीन जनों की मौत हुई और करीब 15 लोग घायल हो गए। पेट्रोल पंप के ठीक 100 मीटर पीछे करीब 7 मजिला दो अपार्टमेंट बने हुए । जब पंप पर आग लगी तो तेज धमाके के साथ अपार्टमेंट के खिड़की दरवाजे टूट गए और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। पेट्रोल पंप के ठीक सामने महज 100 फीट की रोड छोड़कर सामने ही आवासीय कॉलोनी है। हादसे के वक्त तेज धमाके के साथ आग का गोला सामने वाले मकान में गया और बालकॉनी में बैठी ममता सोमानी और मंजू सोमानी आग की चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि आईओसी कर्मचारी सलीम ने गैस खाली करते समय टैंकर को चालू कर रखा था और पेट्रोल पंप पर वेल्ड़िग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस खाली करते समय टैंकर ने आग पकड़ ली। जिसमें आईओसी कर्मचारी टैंकर चालक सलीम ,आईओसी कर्मचारी पूरण मीणा और पेट्रोल पंप कर्मचारी रामधन की मौत हो गई थी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय टैंकर में 4 हजार लीटर गैस थी और पंप पर मौजूद भूमिगत टैंक में भी गैस से भरा हुआ था। टैंकर तेज धमाके के साथ हवा में करीब ढ़ाई सौ फीट हवा में उछल गया था। हादसा रात करीब पौने 12 बजे हुआ। जिस समय यातायात का दबाव काफी कम था।

सांगानेरी गेट पेट्रोल पंप

व्यवसायी इलाके में स्थित मित्तल पेट्रोल पंप पर भी 12 मार्च 2010 को अचानक से आग लग गई। लेकिन गनीमत रहीं की कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही प्रशासन ने दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पा लिया। जबकि पेट्रोल पंप के पीछे ही अपार्टमेंट बने हुए है। लेकिन एचपी कंपनी के आलाधिकारियों ने इन सब कानून कायदों को दरकिनार करते हुए पंप चालू करवा दिया। लेकिन आग लगने के बाद वर्ष- 2010 से ये पेट्रोल पंप बंद पड़ा है।

मुरलीपुरा,केडिया पैलेस पर श्रीनाथ फिलिंग पंप

मुरलीपुरा में स्थित केडिया पैलेस चौराह के पास ही बसी रामेश्वर धाम कॉलोनी में भी मुख्य मार्ग पर श्रीनाथ फिलिंग के नाम से एचपी का पेट्रोल पंप है। जो कॉलोनी के बीच में बसा हुआ है। इस कॉलोनी के काफी बड़े अपार्टमेंट बने हुए और लोग इसमें रहते है। कई बार कॉलोनी के लोगों ने इस पंप को कॉलोनी के बीच से हटाने के लिए मांग भी उठाई । लेकिन नतीजा कुछ नही निकला। बताया जा रहा है कि पहले तो ये मुख्य मार्ग पर था लेकिन पंप संचालक ने धीरे-धीरे इसे काफी पीछे तक विकसित कर लिया।

अजमेरी गेट

अजमेरी गेट पर एचपी का पेट्रोल पंप है जो व्यवसायी इलाके में है और इसके समीप मिस्त्री मार्केट है। जिस पर सैकड़ो की संख्या में बाइक रिपेयरिंग वाले युवा पीढ़ी के लोग काम करते है। यदि यहा कोई अग्निकांड जैसा हादसा होता है तो बड़ी संख्या में नुकसान होने की संभावना है।

पेट्रोल पंप खोलने के लिए ये है नियम

अगर पेट्रोल पंप खोलने के लिए नियम कायदों की बात की जाए तो पेट्रोल पंप खोलने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी )से लाइसेंस लेना होता है। जिसके पश्चात स्थानीय नगर निगम या पंचायत, अग्निशमन विभाग, और पर्यावरण विभाग से भी अनुमति लेनी होती है। इसी के साथ जमीन का नक्शा भी प्रशासन को देना होता है। इतनी जटिल प्रक्रिया के बाद भी अग्निशमन विभाग आवासीय कॉलोनियों में कैसे पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति दे देता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles