December 23, 2024, 5:56 am
spot_imgspot_img

सीएनजी गैस से भरे ट्रक में लगी आग, फायर इक्विपमेंट से तुरंत आग पर पाया काबू

जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में रविवार दोपहर सीएनजी गैस से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक सीएनजी गैस पम्प के बाहर खड़ा था। ट्रक में सीएनजी गैस के 75 सिलेंडर भरे हुए रखे थे। पम्प पर मौजूद फायर इक्विपमेंट से कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू पाने के बड़ा हादसा टल गया। थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि बिंदायका में सिरसी रोड पर सीएनजी गैस का पंप है। रविवार सुबह सीएनजी गैस के 75 सिलेंडरों को लेकर ट्रक पंप पर आया था। सिलेंडरों में गैस भरवा कर बाहर निकलते ही ट्रक में ड्राइवर को ट्रक में खराबी महसूस हुई।

ड्राइवर के पम्प के बाहर ही ट्रक को खड़ा कर दिया और दोपहर बाद ऑयल डालकर ट्रक स्टार्ट किया। स्टार्ट करके रवाना होते ही साइलैंसर के पास स्पार्किंग होने से आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर ड्राइवर ने तुरंत ट्रक को बंद कर खड़ा कर दिया। पम्प पर मौजूद वर्कर्स की मदद से फायर इक्विपमेंट से तुरंत आग पर काबू पाया। पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग के सिलेंडर तक पहुंचने पर ब्लास्ट के साथ ही गैस पंप चपेट में आ सकता था।

बिजली के तारों के स्पार्किंग से थड़ी में लगी आग

रामनगरिया थाना इलाके में बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से एक थड़ी में आग लग गई। आग से थड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गई। थड़ी में रखी सब्जी और अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल ने 15 मिनट में आग पर काबू पाया। दमकल में तैनात मुकेश चौधरी ने बताया कि रात 2 बजे रामनगरिया मोड पर थड़ी में आग लगने की जानकारी मिली। इस पर दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना की गई।

मौके पर पहुंची दमकल ने करीब 15 मिनट में आग को कंट्रोल किया। इस दौरान दुकान में रखी सब्जी और अन्य सामान जल राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि थड़ी के ऊपर बिजली के तार जा रहे हैं। तार एक दूसरे से टकराए जिस से संपर्क हुआ और चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी नीचे रखी सब्जी की थड़ी पर निरंतर करने लगी जिस से थड़ी ने आग पकड़ ली और आगजनी की घटना हुई। लोगों ने थड़ी को जलता देख और आग के विकराल होते देख कर दमकल और पुलिस को जानकारी दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को कंट्रोल किया।

किराना स्टोर में लगी आग, तीन दमकलों ने पाया आग पर काबू

मानसरोवर में गोखले मार्ग पर स्थित एक किराना स्टोर में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर मौके पर मानसरोवर दमकल स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंची और करीब पौन घंटे में आग पर काबू पाया। आग से करीब 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया।

पुलिस के अनुसार गोखले मार्ग स्थित सिंघल किराना स्टोर में सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक आग लग गई। धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles