जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपितों पीड़ित छात्रा से मारपीट शुरु कर दी। आरोपितों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
एसआई घनश्याम ने बताया कि गोनेर निवासी 19 वर्षीय युवती का आरोप है कि वो कॉलेज से अपने साथी के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। इसी दौरान महल रोड पर पिकअप बोलेरो ने उसकी स्कूटी के आगे बोलेरो लगा कर स्कूटी को रोक लिया । तभी बोलेरो में परिचित के साथ उसके दो दोस्त गाड़ी से नीचे उतरे और मारपीट करते हुए उसे बैठा लिया। आरोपितो ने जगतपुरा इलाके में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर दिया।
पीड़िता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ जगतपुरा इलाके में सुनसान जगह पर फिर से मारपीट करना शुरु कर दिया। शोर मचाने पर आरोपित उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपितों के चुगंल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।