February 6, 2025, 10:28 am
spot_imgspot_img

वार्षिकोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में मंच पर दृष्टिगोचर हुई संवरता बचपन : निखरता जीवन’ की झलक

जयपुर। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् द माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर की प्राइमरी विंग का 16वाँ वार्षिकोत्सव ‘सँवरता बचपन : निखरता जीवन’ विद्यालय के ‘रूद्राक्ष’ सभागार में बहुत ही जोश व उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय छात्र-छात्राओं ने विविध संगीतमयी नृत्य प्रस्तुतियों व बचपन के महत्त्व तथा उसे सँवारने से जुड़े प्रसंगों पर आधारित नाट्य मंचन द्वारा बच्चों के बचपन को सँवारने व उनके व्यक्तित्व निर्माण का संदेश दिया। सभी प्रस्तुतियों ने आमंत्रित अतिथिजन व अन्य सभी गणमान्यजन का मन मोह लिया।

इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं से विविध क्षेत्रों में अग्रणी रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्य अतिथि पद को तथा शशि किरण , मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर, विनेश कुमार मालपानी, निदेशक, जैसलमेर कला एवं शिल्प, जयपुर ने विशिष्ट अतिथि पद को अलंकृत कर कार्यक्रम की शोभा में श्री वृद्धि की। द एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदारमल भाला ने आमंत्रित अतिथिगण का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को सकारात्मकता के साथ निरंतर बढ़ने की प्रेरणा दी।

महासचिव शिक्षा मधु सूदन बिहानी ने समिति की विविध गतिविधियों से अवगत कराते हुए सभी छात्र-छात्राओं को नित्य कौशल विकास की प्रेरणा दी तथा साथ ही अप्रैल-2025 से एमपीएस, प्रताप नगर में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए संस्कृति विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा भी की । विद्यालय के मानद् सचिव सीए. गणेश जी बांगड़ ने विद्यालय के द्वारा एनईपी-2020 के अनुरूप किए जा रहे नव परिवर्तनों व आगामी वर्षों में प्राप्त किए जाने वाले कुछ नव लक्ष्यों से अवगत कराया।
सत्र, 2024-25 में विद्यालय ने जिन उन्नत लक्ष्यों को प्राप्त किया तथा प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में उन्नत स्थान प्राप्त करके अपने आपको आगे ले जाने का जो प्रशंसनीय कार्य किया, उससे संबंधित संपूर्ण वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय प्रधानाचार्या रीटा भार्गव ने प्रस्तुत किया। समारोह में सादर आमंत्रित मुख्य अतिथि मदन राठौड़ ने जहाँ एक ओर विद्यार्थियों की क्रियाशीलता व अपार उत्साह की विशेष तारीफ़ की व नित्य जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए अपने हृदय को देश-सेवा के संकल्पों से भरने के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे शशि किरण ने अपने प्रेरणा संदेश में विद्यार्थियों को स्वयं के अंदर छिपी योग्यताओं को पहचान कर नित्य गतिशील रहने के लिए प्रेरित किया। वार्षिकोत्सव की सुसज्जित संध्या में विद्यालय पताका को उन्नत बनाने वाले वे विद्यार्थी, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाकर विद्यालय का मान बढ़ाया, उन्हें सम्मानित किया गया तथा विद्यालय स्तर पर अनेक गतिविधियों में जो अग्रणी रहे, ऐसे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘सँवरता बचपन : निखरता जीवन’ रूप सांस्कृतिक संध्या में नृत्य व संगीत की मनोहर प्रस्तुतियों के साथ जो प्रभावी संवाद अदायगी पूर्वक नाट्य मंचन किया गया, उसने सभी अतिथिजन के हृदय को परिवर्तनकारी भावों से परिपूर्ण कर दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक अजमेरा ने आमंत्रित सभी अतिथियों, माहेश्वरी शिक्षा समिति के पदाधिकारियों व संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय रहे समस्त कारकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रकट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles