जयपुर। जयपुर पश्चिम पुलिस ने बावन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट (एचएस) खोल कर क्राइम कंट्रोल किया है। पुलिस ने नवम्बर और दिसम्बर माह में बयालीस बदमाशों की एचएस खोली। इन लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लोगों में उनकी मौजूदगी से लोगों में डर रहता था। क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बदमाशों के रिकॉर्ड पर काम किया।
इसके बाद आदतन बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उनकी गिरफ्तारी और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने सुपरवीजन करते हुए इस साल में बावन बदमाशों की एचएस खोल दी। यह पहला जिला है, जिसमें इतने अधिक बदमाशों की एक साल में एचएस खोली गई हो। इन बावन बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 627 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि भू-माफिया, मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी, हत्या, लूट डकैती नकबजनी चोरी, जमीनों पर अवैध कब्जे करना, मारपीट करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन एवं गम्भीर अपराधों में शामिल अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार कर एक्शन लिया गया।
पश्चिम जिले के सभी थानाधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए गए थे कि इलाके में एक्टिव रह कर बदमाशी कर रहे बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार कर उनको गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद इन बदमाशों के रिकॉर्ड की जांच की गई तो सामने आया कि ये आदतन अपराधी हैं। इन के खिलाफ कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है।
इसके बाद चौदह पुलिस थानों ने दिन रात मेहनत कर इन बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार किया। इन सभी अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है तथा पिछले वर्षों में लगभग छह या इससे अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं। इनमें बाद अनुसंधान चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है। सभी अपराधी बदमाश प्रवृत्ति के है। इस कारण जनता में काफी भय व्याप्त है।
इन सभी अपराधियों पर स्थानीय पुलिस थाने द्वारा निरन्तर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि जयपुर पश्चिम जिले के मदन वर्मा निवासी कालवाड,अशोक सिंह नरूका निवासी करधनी, आजाद शाह निवासी चौमू, इन्द्रजीत सिंह यादव निवासी हरियाणा हाल विश्वकर्मा जयपुर,मनोज उर्फ सोमनाथ निवासी सिंधी कैंप,विनोद मीणा निवासी बिंदायका,राजाराम खरौल उर्फ राजू निवासी कालवाड,शाहरूख उर्फ मोटा निवासी झोटवाडा,आरती देवी निवासी करधनी,प्रहलाद कुमार जाट निवासी चौमू, संजय मीणा निवासी हरमाडा,राकेश मीणा निवासी कालवाड,हनुमान चौपडा निवासी वैशाली नगर,अरूण वर्मा निवासी झोटवाडा,हिमांशु उर्फ सैफुडा निवासी झोटवाडा,हारूण निवासी झोटवाडा,सीताराम दारवा निवासी कालवाड,शुभम जांगिड निवासी करणी विहार,मुकेश यादव उर्फ बोदु निवासी बगरू,सुमित चौधरी निवासी कालवाड,नरेन्द्र सिंह निवासी कालवाड,गोपेश शर्मा निवासी भांकरोटा, विशाल गुर्जर निवासी बगरू,अभिषेक मीणा निवासी भांकरोटा, राहुल श्रीवास्तव निवासी वैशाली नगर,नीरज पासवान उर्फ माईकल निवासी हरमाडा,विक्की यादव निवासी करधनी,विकास सोनी निवासी करधनी,लक्की परेवा निवासी करधनी, वरूण कुमार उर्फ बाबू निवासी करधनी,अंकिम स्वामी उर्फ घोडा निवाी करधनी,जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु उर्फ जीतू बन्ना निवासी करधनी,मोहम्मद शोयब उर्फ शोयब निवासी झोटवाडा, पृथ्वीराल निवासी मुरलीपुरा,प्रदीप सिंह पहाडी निवासी मुरलीपुरा,देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र निवासी मुरलीपुरा,दशरथ सिंह उर्फ सोनू सिंह निवासी विश्वकर्मा,यशवर्धन सिंह उर्फ बिट्टू निवासी विश्वकर्मा और श्याम सिंह राठौड निवासी मुरलीपुरा, करण मोर्य निवासी विश्वकर्मा, महेश रैगर उर्फ गजनी निवासी बगरू,भगवान सिंह निवासी करधनी, चंदा सांसी निवासी करधनी,कैलाश प्रजापत उर्फ बाबा निवासी करधनी,बाकु उर्फ बंजारा उर्फ बाबू निवासी करधनी,दीपू उर्फ पारली उर्फ टीकू उर्फ चुचिया निवासी कालवाड,दशरथ गोलाडा निवासी कालवाड,आरिफ कुरैशी निवासी सदर,राजमोहन निवासी चौमू,ब्रजमोहन निवासी चौमू, पंकज कुमार निवासी भांकरोटा जयपुर की खोली गई। सभी हिस्ट्रीशीटर पुलिस की रडार में रहेंगे और पुलिस की पैनी नजर भी रहेंगी।