जयपुर। विमुक्त घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जनाधिकार समिति, जयपुर के बैनर तले कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं अनुसूचित जाति जनजाति समाज के साथ किए गए अपमान एवं अत्याचार के खिलाफ कलेक्ट्रेट सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
समिति के सह संयोजक राकेश बिदावत ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का सदैव अपमान किया है। यहां तक कि उन पर अत्याचार किए। कांग्रेस के कारण आज भी कुछ जातियों पर आज भी क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू है। समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट रामधन टिटानिया ने कहा कि स्वतंत्र भारत की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया। 1952,1954 में बाबा साहेब को चुनाव हराकर तुष्टिकरण का काम किया। बाबा साहब का हर मोड़ पर अपमान करने का प्रयत्न किया गया। वाल्मीकि समाज के ओमप्रकाश जेदिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी समाज के साथ छलावा किया है।
जुगराज बावरी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी एसटी समाज को गुमराह कर ठगने का प्रयास किया है। इस अवसर पर मन्नानाथ कालबेलिया, राजेश वाल्मीकि, रामकिशन धानका, विक्रम नाथ अशोक नाथ, लक्ष्मण नाथ बाबूलाल बावरी,जगदीश नाथ भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । प्रदर्शन से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धाजंलि दी गई।