जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने बच्चों को गैम खिलाने की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने मौके से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया किरामनगरिया थाना पुलिस ने एनआरआई चौराहे के पास स्थित बहुमंजिला बिल्डिग की तीसरे फलोर के हॉल में संचालित द स्नूकर मनिया में के नाम से बच्चों को गेम खिलाने की संस्थान की आड में चल रहे हुक्का बार में की कार्रवाई की गई है। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर बच्चों को गेम खिलाने की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई।
इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे विवेक शर्मा,गजेन्द्र कुमार शर्मा और लालू को गिरफ्तार किया है और साथ ही मौके पर मौजूद चौदह लोगों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत पकड़ा है। साथ ही वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।