जयपुर। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में आज लक्खी पौष बड़ा महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। प्रसादी बनाने का कार्य सोमवार को ही शुरू हो गया। करीब 35 भट्टियों पर प्रसादी बनाई जा रही है। प्रसादी के लिए 1100 किलो चीनी, 1100 किलो सूजी, 2 हजार किलो दाल, हजार किलो आलू, 5 हजार किलो आटा, 150 पीपे तेल, 40 पीपे घी का उपयोग होगा।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल और उपाध्यक्ष संजय पतंगवाला ने बताया कि अपराह्न 3 बजे प्रसादी शुरू होगी जो रात्रि 10 बज तक चलेगी। सर्व प्रथम गणेशजी और स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव को भोग लगाया जाएगा।
संत-महंत प्रसादी ग्रहण करने के बाद आमजन पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे। आगरा रोड, दिल्ली रोड, परकोटा सहित मंदिर के आसपास विभिन्न कॉलोनियों के करीब श्रद्धालु एक लाख श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी तैयार की जाएगी।