जयपुर। नव वर्ष -2025 के स्वागत पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व शराब पीकर उत्पात मचाने वालो से निपटने के लिए जयपुर पुलिस ने रणनिति तैयार करते हुए 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों समेंत तीन सौ होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही सख्त नाकाबंदी की जाएंगी।
चालान नहीं गाड़ी होगी जब्त
इसी के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ चालान की कार्रवाई नहीं करके गाड़ी जब्त करने की प्लानिंग बनाई है। इसी के साथ प्रत्येक थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बाहर से आने व्यक्ति, होटल और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखें। इसके साथ बिना अनुमति नव वर्ष की पार्टी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मनचले के लिए तैनात होगी कालिका व निर्भया स्क्वॉयड टीम
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर आदित्य डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि नववर्ष पर सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों के आसपास मनचलों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए कालिका व निर्भया निर्भया स्क्वॉयड की टीमें सादा वर्दी में तैनात की जाएंगी। इसी के साथ पर्स,चैन स्नैचिंग करने वालो पर पैनी नजर रखी जाएगी। नशे में वाहन सड़क पर खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।