जयपुर। महिमा को आईआईएस यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि “कैरेक्टराइजेशन ऑफ ग्रीन सिंथेसाइज्ड सिल्वर नैनो पार्टिकल्स ऑफ एनोना स्क्वामोसा एंड इवैल्यूएशन ऑफ इट्स एंटीडायबिटिक एंड एंटीऑक्सीडेंट्स एक्टिविटी यूजिंग इन विट्रो एंड इन विवो अप्रोचेस” विषय पर शोध के लिए दी गई है। उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. गीता पांडे और तृप्ति गुप्ता के निर्देशन में पूरा किया है।
- Advertisement -