जयपुर। लाल कोठी थाना इलाके में एक अपार्टमेंट की पार्किंग से साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड के अंदर जाने का फायदा उठाकर पीछे से बदमाश अपार्टमेंट में घुस आया। महज 2 मिनट में साइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि म्यूजिम रोड बरडिया कॉलोनी पर स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले अरुण खण्डेलवाल (65) ने मामला दर्ज करवाया कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की गाड़ियां ग्राउंड फ्लोर पर स्थित पार्किंग में खड़ी होती है। अपार्टमेंट के मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहता है। रविवार सुबह अपार्टमेंट पार्किंग में उन्होंने अपनी नई खरीदी साइकिल खड़ी की थी। सुबह करीब 9 बजे कचरा लेने के लिए हूपर अपार्टमेंट के मेन गेट से अंदर आया।
हूपर के पीछे-पीछे सिक्योरिटी गार्ड भी अपार्टमेंट के अंदर की ओर आ गया। मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाश अपार्टमेंट में घुस आया। इधर-उधर घूमकर रेकी कर महज 2 मिनट में पार्किंग में खड़ी साइकिल को चुरा ले गया। पार्किंग में खड़ी साइकिल संभालने पर गायब मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साइकिल चोरी होने का पता चला।