February 5, 2025, 4:14 pm
spot_imgspot_img

परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता : चौमू रही विजेता टीम जीत 2 लाख 11 हजार का इनाम

जयपुर। जयपुर सीकर हाईवे जेतपुरा स्थित वीर तेजाजी खेल स्टेडियम मे श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-03 समापन हुआ l प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चौमू बनाम बलराम एग्रो फॉर्म जयपुर के मध्य के खेला गया जिसमें चौमू टीम फाइनल विजेता रही और बलराम एग्रो जयपुर उपविजेता रही।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर चौमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी शामिल हुए, इस मौके पर शर्मा ने कहा कि क्रिकेट एक खेल के रूप में दुनिया को एकजुट करता है, और इसका प्रभाव वर्षों तक कायम रहेगा। यह खेल खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने, सम्मान देने और अपनी क्षमताओं को परखने का अवसर प्रदान करता है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष गजानन शर्मा, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, आमेर के प्रधान बद्रीनारायण बागड़ा, भानपुर के पूर्व सरपंच रामसहाय कांकरेलिया, नाथू दूधवाला, श्री राम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय शर्मा आदि सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन कर्ता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर देहांत जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ व शिवम कंप्यूटर के निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था l प्रतियोगिता में एंट्री फीस 11 हजार रुपए रखी तथा विजेता टीम को 2 लाख 11 हजार रुपए, उपविजेता को 1 लाख रुपए, तृतीय विजेता टीम को 21 हज़ार रुपए, चतुर्थ विजेता टीम को 11 हज़ार रुपए एवं चमचमाती ट्रॉफी या वितरित की गई l

बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर को लैपटॉप दिया गया तथा 3 से 10 टीमों के कप्तानों को प्रतियोगिता में शांतिपूर्ण और ईमानदारी खेल खेलने पर लैपटॉप दिया एवं जो भी दर्शक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार सबसे ज्यादा किया है उसको भी लैपटॉप दिया तथा प्रतियोगिता में कुल 12 से अधिक लैपटॉप दिए l साथ ही जो भी दर्शक बाउंड्री के बाहर बोल को एक हाथ से कैच पकड़ा है उसको 500 की राशि नगद दी गई l प्रतियोगिता में 180 से अधिक ऐसे दर्शक है जिन्होंने यह राशि जीती है l

इसके साथ ही प्रतियोगिता के बीच के मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 51सौ रुपए 31सौ रुपए एवं 11 सौ रुपए की राशि नगद दी गई l कार्यक्रम के अवसर पर अनिल शर्मा,मदन शर्मा, मनोज शर्मा, इंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, सुनील शर्मा,राकेश शर्मा, सोनू शर्मा, मोनू शर्मा तथा कमेटी के सदस्य आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles