February 4, 2025, 6:08 pm
spot_imgspot_img

16वीं एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर हुआ लॉन्च, मैराथन 2 फरवरी को

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व कॉ पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को होने जा रहा है। बाइस गोदाम स्थित एक निजी होटल में भव्य तरीके से शुक्रवार को एयू जयपुर मैराथन का कार्यक्रम शेड्यूल कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसमें मैराथन के तहत आगामी कार्यक्रमों की दिवसवार जानकारी दी गयी है।

एयू जयपुर मैराथन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने सामुहिक तौर पर बताया कि, 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को किया जा रहा है जिसमें देश के बाहर से भी रनर्स इसमें हिस्सा लेंगे।

मैराथन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन में रनिंग लवर्स भाग ले सकते हैं। इससे पहले कई तरह के फिटनेस से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को लाइनअप किया गया है जिनमें बूट कैंप, फिटनेस पार्टी एवं टॉर्च सेरेमनी शामिल है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिलहाल ओपन है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में एयू जयपुर मैराथन में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है।

इस मौके पर जयपुर नगर निगम के उप महापौर पुनित कर्णावट, आवास फाइनेंसर्स के चीफ ऑफ़ स्टाफ फिरोज बलसारा, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया और एडवोकेट कमलेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक, एयू जयपुर मैराथन ने बताया कि, जयपुर मैराथन इस बार 24 देशों के लोगों को आमंत्रित करने जा रही है, जिसमे जयपुर शहर फिर तैयार है 1 लाख का आंकड़ा पर करने के लिए। इस बार 200 संस्थानों को भी जोड़ा जाएगा जिससे हम इस कार्यक्रम को इंटरनेशनल स्तर पर लेके जाएँगे।

अनूप बरतरिया, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, चेयरमैन ने कहा, मैराथन की चर्चा हर जगह होने लगी है और इसको जिस जज़्बे के साथ आयोजित किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है। जयपुर मैराथन के ज़रिए सिटीजन कंडक्ट होना चाहिए जिसका स्वच्छता, स्वास्थ के साथ जुड़ाव होना चाहिए।

आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन ने बताया कि, एयू जयपुर मैराथन के साथ हमारा व्यक्तिगत जुड़ाव है, ये भारत का सबसे बेहतरीन आयोजन है, हमारा 3 साल से अधिक का जयपुर मैराथन से जुड़ाव रहा है।

इस तरह होंगे आगामी कार्यक्रम

5 जनवरी – वैलकम रन, 30 शहरों में मल्टी सिटी रन
6 जनवरी – बूट कैंप – महेश नगर
7 जनवरी – फिटनेस पार्टी – महेश नगर
12 जनवरी – बूट कैंप – सेंट्रल पार्क
18 जनवरी – बूट कैंप – वैशाली नगर
20-25 जनवरी – टी शर्ट एवं मैडल लॉन्च कार्यक्रम
23 जनवरी – बूट कैंप – श्याम नगर
26 जनवरी – बूट कैंप – सिटी पार्क, मानसरोवर
28 जनवरी – टॉर्च सेरेमनी – वर्ल्ड ट्रेड पार्क
30 जनवरी – प्रेस कॉन्फ्रेंस
31 जनवरी – 1 फरवरी – बिब एक्सपो, जयपुर रनर्स अवॉर्ड पैसर्स मीट एवं एम्बेसडर्स मीट
2 फरवरी – एयू जयपुर मैराथन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles