February 7, 2025, 4:54 am
spot_imgspot_img

विभिन्न मठ-मंदिर लगाएंगे महाकुंभ में एक दर्जन से अधिक भंडारे

जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ में जयपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जयपुर के विभिन्न मठ-मंदिरों की ओर से करीब एक दर्जन अन्न क्षेत्र (भंडारे ) लगाए जाएंगे।

यहां भोजन, चाय, नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। प्रयागराज में गंगा के दक्षिण तट पर गोविंद देवजी के आशीर्वाद से गोविंदधाम नाम से निशुल्क भंडारा लगाया जाएगा। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट इस भंडारे का संचालन करेगा। गोविंददेवजी मंदिर से शुक्रवार सुबह आटा, दाल, चावल, घी, चीनी- चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री की गाड़ी की पूजा कर रवाना की गई।

गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने अन्नपूर्णा रथ की पूजा-अर्चना की। गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने इस मौके पर कहा कि प्रयागराज कुंभ दुनिया का विशालतम धार्मिक आयोजन है जो विभिन्न मत-मतांतरों और संप्रदायों के संतों-महंतों को एकजुट कर सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है। सभी को प्रयागराज में 144 साल बाद हो रहे पूर्ण कुंभ में डुबकी अवश्य लगानी चाहिए। इस मौके पर श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, महंत रामरज दास, महंत मनोहर दास त्यागी, एडवोकेट राकेश शर्मा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय एवं अन्य उपस्थित रहे।

प्रयागराज में अक्षय वट सेक्टर-21 के मुक्ति मार्ग पर गोविंद धाम बनाया गया है जो गंगा के दक्षिण तट के किनारे पर है। जयपुर से जो भी यात्री जाएगा, उनके रहने और भोजन की व्यवस्था गोविंद धाम में निशुल्क रहेगी। वहां सुबह नाश्ते में पोहा, हलवा, खिचड़ी बांटी जाएगी। इसके बाद सुबह और शाम को भंडारा प्रसादी होगी। करीब एक हजार आदमी भोजन कर सकेंगे। जबकि संतों का भंडार अलग से करवाया जाएगा। अन्नक्षेत्र में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी के दर्शन होंगे। जयपुर की तरह सातों आरती होंगी।

त्रिवेणी धाम का सबसे बड़ा खालसा

महाकुंभ में त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपालदासजी महाराज के सान्निध्य में सबसे बड़ा खालसा लगाया गया है। त्रिवेणी धाम के संतों ने वहां डेरा डाल दिया है। जयपुर से प्रयागराज के लिए 6 जनवरी से भक्तों की रवानगी का सिलसिला शुरू होगा। महामंडलेश्वर मनोहरदास, महामंडलेश्वर पद्मनाभ शरण, सियारामदास सहित अनेक संत-महंत प्रयागराज कुंभ में अन्नक्षेत्र लगा रहे हैं। अमरापुर की ओर से भी बहुत बड़ा अन्न क्षेत्र लगाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles