जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है और साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोर प्रदीप कुमार बाग़वानी उर्फ दीपक व पंकज कानानी को गिरफ्तार किया है और साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाला दोस्त आबाद मियां को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा करने के चलते वाहन चोरी करते हैै। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
नशे के खिलाफ प्रहार: अवैध स्मैक मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार
जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 465 ग्राम अवैध स्मैक मामले में फरार चल रहा ट्रांसपोर्ट नगर का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद साकिर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूर्व में फ़ैसल कुरैशी,समीर खान व शरीफ़ को गिरफ्तार किया चुका है और साथ ही नशे से बेचान राशि 17.30 लाख रूपये की बरामद की जा चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफतार साकिर और फ़ैसल कुरैशी आपस में पार्टनर है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशंका जताई जा रही है।