जयपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डी. जे. जे. एस.) जयपुर द्वारा मासिक सत्संग और पौष बड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ो की संख्या में पधारे हुए भक्तजनों ने सुमधुर भजन एवं प्रेरणादायक सत्संग विचारों का आनंद महसूस किया ।
कार्यक्रम के दौरान दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी लोकेशा भारती जी ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित प्रसिद्ध भजन “भज गोविन्दम” पर विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत की। साध्वी जी ने सरल एवं प्रभावशाली भाषा में इस भजन के गूढ़ अर्थ को समझाया, जिसमें मानव जीवन के आध्यात्मिक महत्व और ईश्वर की शरणागति का संदेश निहित है। उन्होंने बताया कि कैसे यह भजन सांसारिक मोह-माया से मुक्ति पाने और ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण का मार्ग दिखाता है।
इस अवसर पर सभी ने एक साथ भजन, ध्यान और प्रार्थना में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान समाज में आध्यात्मिक जागरूकता लाने और मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। संस्थान का उद्देश्य ब्रह्मज्ञान के माध्यम से व्यक्तियों को आत्मज्ञान (ईश्वर दर्शन) की ओर प्रेरित करना है।