February 4, 2025, 7:33 pm
spot_imgspot_img

नानी बाई रो मायरो कथा मैं भरा 56 करोड़ का मायरा

जयपुर। गुलाबी नगरी के प्रमुख आराध्य ठिकाना मंदिर गोविंद देव जी के सत्संग भवन में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रो कथा महोत्सव का रविवार को अपार जनसमूह के जयकारों के बीच विश्राम हुआ। इस मौके पर व्यास पीठ से लब्ध प्रतिष्ठित कथा वाचक श्रीनिवास शर्मा ने अपने प्रवचनों में बताया कि नरसी जी ठाकुर जी से नानी बाई से मिलने के बाद नानी बाई को आश्वासन देते हैं कि ठाकुर जी मायरा भरने जरूर आएंगे।

नानी बाई को आश्वासन देने के बाद नरसी जी ठाकुर जी से बहुत ही गहन प्रार्थना करते हैं। इसके बाद नरसी जी की व्यथा- गाथा सुनकर ठाकुर जी प्रसन्न होकर अपना द्वारकाधीश का राजसी श्रृंगार त्याग देते हैं और भाई बनकर पचरंगी बागा और केसरिया कपड़ा पहनकर बहन का मायरा भरने आते हैं। इसके बाद भगवान 56 करोड़ का दिव्य रूप से अपनी बहन का मायरा भरते हैं।

इस विशेष अवसर पर पूरे नगर अंजार में ठाकुर जी ने स्वर्ण की बरसात कराई तो पूरा अंजार नगर आश्चर्यचकित रह गया और सभी सगे संबंधियों सहित पूरे गांव को मायरा भर कर तृप्त कर दिया। यह बात जब नानी बाई के ससुराल पक्ष को गांव वालों की ओर से पहुंचाई जाती है तो वह आश्चर्यचकित हो गए। नानी बाई अपने भाई और भगवान की लीला सुनकर गदगद हो जाती है और मन ही मन फूली नहीं समाती।

आयोजक अशोक गढ़वाल, जितेंद्र गढ़वाल, गिरिराज गढ़वाल, मदन सैनी और सागर महावर ने बताया कि इस मौके पर भक्तिमय, संगीतमय नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। नृत्य नाटिका के मंचन को देखने के लिए बड़े, छोटे महिला, पुरुषों बालकों ने बहुत ही रुचि दिखाई। बार-बार खड़े होकर बच्चे आयोजन को देखने के लिए लालायित नजर आए। ऐसे मनोहरी भगवान के साक्षात दृश्यों को देखने के लिए सत्संग हॉल खचाखच भर गया।

भगवान राधा गोविंद के जयकारों ने गोविंद की नगरी को भक्तिमय बना दिया। आयोजन में गोविंद देव जी मंदिर के महंत एवं अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। भक्तों को दुपट्टा और प्रसाद प्रदान कर स्वागत किया गया। सभी भक्तों ने मायरा महोत्सव के विश्राम पर आरती पूजा की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles