जयपुर। बस्सी थाना इलाके में हथियारबंद बदमाश बाइक सवार युवक को रुकवाकर डंडे से हमला कर नगदी-मोबाइल सहित बैग छीना और फरार हो गए। किसी तरह पीडित थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि आंधी जमावारामगढ़ जयपुर ग्रामीण निवासी सचिन कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दो दिन पहले वह बाइक से जा रहा था। जहां रास्ते में धूलामोड से चार किलोमीटर अंदर धामस्या गांव में दो बदमाश चौपहिया वाहन (कार) लेकर खड़े थे।
जिन्होंने हथियार दिखाकर उसकी बाइक रुकवाई और फिर उस पर डंडे से हमला कर जेब में रखे मोबाइल- पर्स व दो हजार रुपए की नगदी निकाल फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।