जयपुर। मानसरोवर व शिप्रापथ थाना इलाके में दो अलग-अलग युवकों की हार्टअटैक व साइलेंट अटैक से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो अलग-अलग युवकों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनो मृतकों को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शिप्रापथ थाना
शिप्रापथ थाना इलाके में रविवार को मार्निग वॉक पर निकले प्रदीप गुर्जर (35) टोंक निवासी को पार्क की बैंच पर बैठे-बैठे ही अचानक से साइलेंट अटैक आया और वो बैंच से नीचे गिर पड़ा। पार्क में वॉक कर रहे अन्य स्थानीय लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन वो अचेत अवस्था में पड़ा रहा।
स्थानीय निवासी हरी सिंह ने तुरंत एम्बुलेंस को कर बुलाया और उसे नजदीकी प्राईवेट अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेड़िकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की सूचना उसकी पत्नी को दी। बताया जा रहा है मृतक प्रदीप गुर्जर शिप्रापथ इलाके में स्थित एसएफएस कॉलोनी में रहता था। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मानसरोवर थाना
मानसरोवर थाना इलाके में शनिवार को यतींद्र जाटोलिया 23 की नींद में साइलेट अटैक आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 12 बजे यतींद्र पढ़ाई करके सोया था। सुबह करीब 6 बजे उसे दोस्त ने पढ़ाई के लिए उसे उठाया तो वो अचेत पड़ा हुआ था।
जिसके बाद उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यतींद्र की मौत साइलेंट अटैक से हुई है। बताया जा रहा है कि यतींद्र सोजत का रहने वाला था और मानसरोव में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था।