जयपुर। शहर में चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर दो सूने मकान से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। श्रीकिशनपुरा निवासी नरेंद्र चौधरी ने रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी ले गए। यह घटना 27 दिसम्बर की है। घटना का पता उसे वापस लौटने पर लगा।
इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में खादी कॉलोनी सोडाला निवासी लोकेश पारीक ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह साल के अंत में परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और नगदी और जेवरात ले गए। घटना का पता पीड़ित को वापस लौटने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना 30 दिसंबर की है।