जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने राहगीरों से मारपीट कर उनसे लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपी शिवहरी मीना (20) आडा डंगर सपोटरा करौली, राहुल मीना (22) मांगरोल सपोटरा करौली एवं विकास मीणा वजीरपुर सवाई माधोपुर के रहने वाले है। पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गत दिनों 5 जनवरी को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि वह 4 जनवरी की रात करीब 10 सामान लेने जा रहा था।
वह ज्ञान विहार मार्ग विनायक टावर के पास पेशाब करने के अपनी गाड़ी से उतरा था। तभी कार में तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस पर पीड़ित मारपीट कर मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने इलाके में आरोपियों को पीडित के द्वारा बताए हुलिए और वाहन के आधार पर तलाश शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपी जयपुर शहर में किराए के मकान रहकर ही पढ़ाई करते है। वे अपने शौक और मौज-मस्ती करने के लिए किराए का वाहन लेकर घूमते है और सूनसान इलाके में आने-जाने वाले लोगों से मोबाइल और रुपए लूटकर फरार हो जाते है।