जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी), भट्टा बस्ती एवं सुभाष चौक थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 3.83 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं 27 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत डीएसटी उत्तर भट्टा बस्ती एवं सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी शाईद उर्फ डैकत निवासी विजय नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3.83 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं 27 मोबाईल फोन बरामद किया।
इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई सुभाष चौक पुलिस ने की है। यहां भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित मोहम्मद रफीक उर्फ शाहरुख निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया। पुलिस आरोपियों अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त सहित अन्य जानकारी जुटाने में जुटी है।