जयपुर। सुन्दर संगीत संस्थान ऑडियो और वीडियो प्रोडक्शन के तत्वावधान में शाम 9 जनवरी को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और बेस गिटार वादक दिवंगत सुजय डे की याद में एक भव्य समारोह होने जा रहा है समारोह के बीच में ही ‘तुम थे’ गाने की प्री-लॉन्च किया जाएगा।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पंडित राजेंद्र राव, उस्ताद निसार हुसैन खान,टीवी कलाकार मनीष गुप्ता,बॉलीवुड सिंगर रोमियो डे रहेंगे।
इस गाने के लिरिक्स लिखे है ‘प्रीति मित्तल’ ने,गाने को कंपोज किया है ‘पंडित सैमुएल अल्फ्रेड’ ने। गाने को अपनी मधुर आवाज से सजाया है ‘पंडित सैमुएल अल्फ्रेड’ और ‘रोमियो डे’ ने।म्यूजिक जाने माने बेस गिटार वादक ‘सुजय डे’ ने दिया है। यूट्यूब चैनल के-रिकॉर्ड्स द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा।
ड्रीमर्स रॉकस्टार्स बैंड की भी होगी लॉन्चिंग
राजस्थान के अग्रणी म्यूजिक हब राजपुताना एंटरप्राइजेज (दी हाउस ऑफ म्यूजिक) द्वारा हिंदुस्तान के पहले किड्स बैंड ड्रीमर्स रॉकस्टार्स की भी लॉन्चिंग इस दौरान की जाएगी। टेक्नो म्यूजिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित यह बैंड आधुनिक संगीत रॉक, इंडियन, फ्यूजन का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगा।