जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में चोर घर के बाहर खड़ी कार के रिम सहित चारों टायर खोलकर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। घटना का पता पीडित को सुबह उठने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार आरती टाउन लूणियावास निवासी सोहन सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपनी कार रात को घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठा तो कार के चारों टायर मय रिम के गायब मिले। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। । घटना 7 जनवरी की रात की है।