February 5, 2025, 11:21 am
spot_imgspot_img

विशाल ध्वज के साथ प्रारंभ हुई प्रेम प्रकाश मण्डल की अन्न क्षेत्र छावनी

जयपुर। प्रयागराज कुंभ मेले में श्रीअमरापुर दरबार की और से अन्न क्षेत्र छावनी के साथ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। श्रीअमरापुर दरबार के तत्वावधान में प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष गुरुवर स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सानिध्य में 40 फीट ऊंची और 20 फीट लंबी प्रेम प्रकाश ध्वजा फहराई गई।

जिसके पश्चात ध्वज वंदना,हवन,प्रेम प्रकाश ग्रंथ,श्रीमद्भागवत गीता के पाठों के साथ ही प्रेम प्रकाश अनक्षेत्र छावनी का आगाज हुआ। इसी के साथ स्वामी टेऊँराम चिकित्सालय शिविर का शुभारंभ किया गया। 1 फ़रवरी को विश्व-कल्याण की कामना के साथ पल्लव पाकर प्रेम प्रकाश छावनी का समापन होगा।

पौष माह की शुक्ल दशमी को प्रेम प्रकाश मंडल की अन्न छावनी में सबसे पहले 351 ब्राह्मणों को ब्रह्म भोज कराया गया। जिसके पश्चात स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सानिध्य में प्रवचन और संकीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ। कुंभ मेले में दौ सौ ड्रोम बनाए गए है। इन ड्रोमों में सिंधी समाज के आने वाले अनुयाईयों के ठहरने व भोजन -पानी की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ कुछ ड्रोम -पांडालों में को संत-महात्माओं के लिए सुरक्षित रखा गया है।

छावनी में 48 घंटे जने वाली विशेष रुप से तैयार की अगरबत्ती ने फैलाई सुगंध

छावनी के अंतर्गत 48 घंटे जलने वाली विशेष रूप से तैयार करी सुगंधित अगरबती को जलाया गया। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के मुख्य द्वार का 51 फिट ऊंचा प्रारूप, सिंध टन्डे आदम के 60 फिट ऊंचा मुख्य द्वार का प्रारूप प्रयागराज में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना ।

पांच श्रद्धालुओं को प्रतिदिन निशुल्क भोजन का होगा वितरण

प्रेम प्रकाश मंडल की ओर से कुंभ मेले में आने वाले पांच हजार लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण किया जाएगा। छावनी में रहने वाले अनुयाइयों के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए घाट का निर्माण किया गया है, जिसमें वो आस्था की डूबकी लाएंगे ।

एक लाख स्क्वायर फीट में बनाया चिकित्सालय

कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज में कुंभ मेले के समीप एक लाख स्क्वायर फीट में स्वामी टेऊंराम चिकित्सालय का संचालन किया गया है। जिसमें एम्बुलेंस, आक्सीजन, बैड, व्हीलचेयर सेवाओं के साथ निशुल्क दवाईयां दी जाएंगी।इसी के साथ अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे।

गौरतलब है कि 1936 से सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज के तत्वावधान में प्रत्येक कुंभ मेले में प्रेम प्रकाश मंडल की अन्न क्षेत्र छावनी अनवरत लगती आ रही है। जिसमें संतों के सानिध्य में भजन,सत्संग,प्रवचन आदि का आयोजन होगा और छावनी के बाहर अन्न क्षेत्र प्रसादी वितरण प्रतिदिन किया जाएंगा।

ये संत रहेंगे मेंले में उपस्थित

इस कुंभ मेले में स्वामी ब्रह्मानंद महाराज,स्वामी मनोहर लाल महाराज,संत हरिओम लाल,संत अनंत प्रकाश महाराज,संत मोनूराम ,संत श्याम लाल,संत शंभू लाल,संत लाल चंद महाराज,संत नंदलाल ,संत रामप्रकाश,संत कमल,शंकर लाल,संत हिमांशु,संत डालू राम,संत गुरुदास सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles