जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव पुत्रदा एकादशी शुक्रवार को निशान यात्रा के साथ शुरू हुआ। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि थड़ी मार्केट सेक्टर 119 के वीर हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकली निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथ में लखदातार का ध्वज थामे चल रहे थे।
एक साथ इतनी संख्या में लहराते निशान को देखकर खाटू श्याम के लक्खी मेले का सा दृश्य उत्पन्न हो गया। प्रारंभ में संस्था के पदाधिकारियों ने प्रारंभ में बाबा श्याम के निशान की विधिवत पूजा-अर्चना कर मोर पंखी धारण करवाई। मुख्य रथ में श्याम प्रभु को विराजमान किया गया। महिला और पुरुष 501 निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते और भजन-कीर्तन करते चल रहे थे।
जगह-जगह भक्तों ने बाबा श्याम के रथ की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। विभिन्न मार्गों से होते हुए निशान यात्रा कार्यक्रम स्थल श्याम पार्क में संपन्न हुई।
श्याम पार्क में आज सजेगा श्याम दरबार:
अग्रवाल फार्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्री श्याम पार्क में 11-12 जनवरी को बाबा श्याम का अलौकिक और भव्य दरबार सजाया जाएगा। शुक्रवार को दरबार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। भजन गायक बाबा श्याम का 24 घंटे भजनों से गुणगान करेंगे। कार्यक्रम स्थल को झंडे, बंदरवाल, बाबा श्याम के कट आउट, बैनर और पोस्टर से सजाया गया है।